शिवपुरी, 30 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ में फंसे स्कूल से लौट रहे 27 स्कूली छात्र-छात्राओं को सेना ने सुरक्षित निकाल लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बदरवास के ‘राइजिंग सोल्स स्कूल’ के 27 बच्चे छुट्टी के बाद बस से अपने घर लौट रहे थे लेकिन सिंध नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण ये बच्चे रास्ते में पड़ने वाले पचावली गांव के पास फंस गए।
उन्होंने बताया कि बस में फंसे बच्चे कुंडयाई, बिजरौनी सहित आस-पास के गांवों के रहने वाले थे।
कोलारस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) संजय मिश्रा ने बताया, ‘‘रास्ते में पड़ने वाले पचावली गांव के पास सिंध नदी के तेज बहाव के चलते पुल पार करना असंभव हो गया, जिससे बच्चों को वहीं रोकना पड़ा।’’
उन्होंने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना से मदद मांगी गई और सेना की एक टीम ने नाव का इस्तेमाल कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला। अधिकारी ने बताया कि बच्चे 30 से अधिक घंटे के बाद अपने परिजनों से मिल सके।
सुरक्षित निकाले जाने के बाद बच्चों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए।
मौके पर पहुंचे कोलारस के विधायक महेंद्र यादव ने बच्चों को सुरक्षित निकाले जाने के लिए सेना और प्रशासन का आभार जताया।
भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र
जितेंद्र