23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

वर्ष 2026-27 तक एक करोड़ घरों की छतों पर सौर संयंत्र लगाए जाएंगे : सरकार

Newsवर्ष 2026-27 तक एक करोड़ घरों की छतों पर सौर संयंत्र लगाए जाएंगे : सरकार

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ (पीएम-एसजीएमबीवाई) के तहत 2026-27 तक देशभर के एक करोड़ घरों की छतों पर सौर संयंत्र (रूफटॉप सोलर प्लांट) लगाए जाएंगे।

जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में नवीकरणीय ऊर्जा के संवर्धन और विकास के लिए कई पहल की हैं और वह विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लागू कर रही है।

उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 2026-27 तक एक करोड़ घरों में ‘रूफटॉप सोलर प्लांट’ लगाने के लिए फरवरी, 2024 में पीएम-एसजीएमबीवाई शुरू की थी।’’

मंत्री ने कहा कि सरकार देश के सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना भी लागू कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत, राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की मांग और प्रगति के आधार पर क्षमताएं आवंटित की जाती हैं।

जोशी ने कहा कि जुलाई 2019 में ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) द्वारा ‘हरित ऊर्जा से रोजगार वृद्धि को बढ़ावा’ पर किए गए अध्ययन और अक्टूबर 2019 में टीईआरआई द्वारा इसके लाभ से संबंधित अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 13 लाख रोजगार के अवसर सृजित होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सूर्यमित्र, वायुमित्र और जल-ऊर्जा मित्र कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षित लगभग 31,829 स्थानीय युवाओं और तकनीकी कर्मचारियों को रोजगार मिला।

See also  अत्यधिक चीनी के सेवन से स्कूल के बच्चों में 'टाइप-2 डायबिटीज' का खतरा : महाराष्ट्र मंत्री

मंत्री ने बताया कि 30 जून तक मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा (5570 मेगावाट), पवन ऊर्जा (3195.15 मेगावाट), जैव ऊर्जा (155.46 मेगावाट) और पनबिजली (2358.71 मेगावाट) जैसे विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से कुल 11,279.39 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित की जा चुकी है।

भाषा सुरेश पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles