नोएडा, 31 जुलाई (भाषा) थाना ईकोटेक-3 में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक ने उसकी बेटी से मारपीट करके उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया।
पिता ने कहा कि इस घटना में बेटी को गंभीर चोट आई है और एक अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।
थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को जयप्रकाश नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया है कि वह आंबेडकर नगर के रहने वाला है और उसकी बेटी नेहा प्रजापति एनआईएमटी कॉलेज से फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम की अंतिम वर्ष की छात्रा है।
रिपोर्ट में जयप्रकाश ने बताया कि 29 जुलाई की रात 8 बजे के आसपास वह अपने परिचित शोएब से मिलने के लिए नसीम अपार्टमेंट हल्द्वानी गांव गई।
जयप्रकाश ने कहा कि उसकी बेटी नेहा के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिसको लेकर शोएब और नेहा के बीच झगड़ा हुआ।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि शोएब ने नेहा की पिटाई की और इमारत की पहली मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोट आईं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि शोएब ने उसकी बेटी को जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस शिकायत दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।
सं भाषा शोभना जोहेब
जोहेब