22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

लिथुआनिया के प्रधानमंत्री गिंटौटास पलुकास ने जांच और विरोध प्रदर्शन के बाद दिया इस्तीफा

Newsलिथुआनिया के प्रधानमंत्री गिंटौटास पलुकास ने जांच और विरोध प्रदर्शन के बाद दिया इस्तीफा

विलनियस, 31 जुलाई (एपी) लिथुआनिया के प्रधानमंत्री गिंटौटास पलुकास ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम उनके व्यापारिक लेन-देन की जांच के बाद उठाया गया जिससे इस बाल्टिक देश की राजधानी में प्रदर्शन शुरू हो गए थे और उनके इस्तीफे की मांग की जा रही थी।

लिथुआनिया के राष्ट्रपति गिटानास नौसेदा ने बृहस्पतिवार सुबह मीडिया के सामने पलुकास के इस्तीफे की घोषणा की।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य पलुकास पिछले वर्ष अक्टूबर में संसदीय चुनाव के बाद तीन दलीय गठबंधन के बूते प्रधानमंत्री बने थे।

एपी योगेश संतोष

संतोष

See also  आदित्य ने एमएमआरडीए की दो बड़ी परियोजनाओं को रद्द किये जाने के लिये शिंदे को हटाने की मांग की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles