विलनियस, 31 जुलाई (एपी) लिथुआनिया के प्रधानमंत्री गिंटौटास पलुकास ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम उनके व्यापारिक लेन-देन की जांच के बाद उठाया गया जिससे इस बाल्टिक देश की राजधानी में प्रदर्शन शुरू हो गए थे और उनके इस्तीफे की मांग की जा रही थी।
लिथुआनिया के राष्ट्रपति गिटानास नौसेदा ने बृहस्पतिवार सुबह मीडिया के सामने पलुकास के इस्तीफे की घोषणा की।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य पलुकास पिछले वर्ष अक्टूबर में संसदीय चुनाव के बाद तीन दलीय गठबंधन के बूते प्रधानमंत्री बने थे।
एपी योगेश संतोष
संतोष