23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे 10 लोग

Newsतकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे 10 लोग

लखनऊ, 31 जुलाई (भाषा) राजधानी लखनऊ के एक रेस्टोरेंट की लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण नौ कर्मचारियों समेत 10 लोग करीब तीन घंटे तक फंसे रहे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार/बुधवार की दरम्यानी रात को कुछ लोग दूसरी मंजिल से लिफ्ट में सवार हुए। बेसमेंट में पहुंचने के बाद लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा खोलने की शुरुआती कोशिशों के बाद कर्मचारियों ने आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन पर फोन किया।

मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) अंकुश मित्तल ने बताया कि बचाव उपकरणों से लैस एक दमकल गाड़ी मौके पर भेजी गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार तड़के करीब तीन बजे दमकल टीम दरवाज़ा खोलने में कामयाब रही और लिफ्ट में फंसे नौ रेस्टोरेंट कर्मियों समेत 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इस मामले में अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है।

भाषा चंदन सलीम रंजन

रंजन

See also  उप्र में कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles