24.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

राकांपा नेताओं या मुख्यमंत्री ने कभी इस्तीफा देने को नहीं कहा: रमी वीडियो विवाद पर कोकाटे

Newsराकांपा नेताओं या मुख्यमंत्री ने कभी इस्तीफा देने को नहीं कहा: रमी वीडियो विवाद पर कोकाटे

पुणे, 31 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने राज्य मंत्रिमंडल में अपने बने रहने पर जारी अटकलों के बीच बृहस्पतिवार को दावा किया कि उन्होंने न तो इस्तीफा देने की पेशकश की है और न ही राकांपा या मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे पद छोड़ने के लिए कहा है।

राज्य विधानसभा में कोकाटे को रमी खेलते हुए दिखाने वाला वीडियो सामने आने के बाद भारी राजनीतिक विवाद शुरू हो गया।

विपक्ष पिछले कुछ महीनों में कोकाटे की टिप्पणियों को लेकर उनका इस्तीफा मांग रहा है जिनसे विवाद पैदा हो गया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता ने रमी खेलने के आरोपों से इनकार किया है।

कोकाटे ने पुणे में एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर अब और नहीं बोलना चाहता। मैं जांच रिपोर्ट (रमी खेलने के मुद्दे पर) आने के बाद बोलूंगा।’

मंगलवार को मंत्रालय में हुई बैठक में अजित पवार ने कथित तौर पर कोकाटे से नाराजगी जताई थी।

उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद अजित दादा से मुलाकात की और अपना रुख स्पष्ट किया। मैंने हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान किसानों से माफी मांगी, अगर रमी खेल विवाद के कारण उनकी भावनाएं आहत हुई हों।’

एक प्रश्न के उत्तर में कोकाटे ने कहा कि न तो उन्होंने मंत्री पद छोड़ने की पेशकश की और न ही राकांपा के किसी नेता, सरकार या मुख्यमंत्री ने उनसे पद छोड़ने के लिए कहा।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles