नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बृहस्पतिवार को तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न चार बज कर 45 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न साढ़े चार बजे बैठक शुरू होने पर भी सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ) के प्रभावों का आकलन किया जा रहा है तथा राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
गोयल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों, निर्यातकों, एमएसएमई तथा उद्योग जगत के सभी हितधारकों की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क और जुर्माना लगाने की बुधवार को घोषणा की।
गोयल ने सदन में दिए अपने बयान में अमेरिका के साथ बातचीत के बारे में जानकारी दी और कहा कि दोनों पक्षों के बीच दिल्ली और वाशिंगटन में आमने-सामने की चार बैठकें हुईं तथा कई बार डिजिटल माध्यम से बातचीत हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार हमारे किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों, निर्यातकों, एमएसएमई और उद्योग जगत के सभी हितधारकों की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है। हम अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।’’
उनका बयान समाप्त होने के बाद विपक्ष के कई सदस्य स्पष्टीकरण की मांग करने लगे। उपसभापति हरिवंश ने सदन के नियमों का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी। इस बीच विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और उपसभापति ने अपराह्न चार बज कर 45 मिनट पर बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
भाषा अविनाश मनीषा
मनीषा