23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ वाली टिप्पणी के लिए ट्रंप पर पलटवार किया

Newsसांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ वाली टिप्पणी के लिए ट्रंप पर पलटवार किया

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसे बर्बाद करार देना केवल ‘अहंकार’ या ‘अज्ञानता’ की स्थिति का परिचायक है।

उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क और जुर्माना लगाने की घोषणा और भारत तथा रूस को ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ वाला देश करार दिये जाने के बाद आई है।

चतुर्वेदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह कहने की जरूरत नहीं है कि पर्याप्त वैध आंकड़े उपलब्ध हैं जिससे पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और यह सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इसे बर्बाद अर्थव्यवस्था कहना केवल अहंकार या अज्ञानता की स्थिति का परिचायक है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।’’

ट्रंप ने भारत और रूस के घनिष्ठ संबंधों पर तीखा हमला किया और कहा कि दोनों देश मिलकर अपनी ‘बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं’ को एकसाथ नीचे गिरा सकते हैं।

नयी दिल्ली और मॉस्को को लेकर की गई अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ताजा आलोचना भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और रूस के साथ व्यापार करने के लिए नयी दिल्ली पर ‘जुर्माना’ लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आई।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे इसकी परवाह नहीं कि रूस के साथ भारत क्या करता है। वे अपनी बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके शुल्क बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक शुल्क वाले देशों में से एक।’’

See also  अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, 12 घायल

भारतीय अर्थव्यवस्था पर ट्रंप की टिप्पणी का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘बर्बाद’ हो चुकी है। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर देश की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीतियों को बर्बाद करने का आरोप लगाया।

संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी दावा किया कि अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौता होगा और ट्रंप इसे परिभाषित करेंगे, जबकि मोदी वही करेंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति उन्हें करने के लिए कहेंगे।

ट्रंप द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘बर्बाद’ बताए जाने के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, ‘‘वह सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है। हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक तथ्य की बात कही है।’’

भाषा

संतोष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles