29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

धूल से निपटने के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और दिल्ली के अन्य इलाकों में ‘मिस्ट स्प्रेयर’ लगाए जाएंगे

Newsधूल से निपटने के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और दिल्ली के अन्य इलाकों में ‘मिस्ट स्प्रेयर’ लगाए जाएंगे

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) कनॉट प्लेस और खान मार्केट दिल्ली के उन प्रमुख स्थानों में शामिल हैं जहां सरकार धूल प्रदूषण से निपटने के लिए एक चरणबद्ध परियोजना के तहत जल्द बिजली के खंभों पर ‘मिस्ट स्प्रेयर’ लगाएगी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस पहल के तहत 24 सड़कों और भीड़-भाड़ वाले कई अन्य क्षेत्रों को कवर किया जाएगा जिस पर 19 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी तथा इसे तीन चरणों में लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में धूल प्रदूषण के प्रभाव को कम करना है।

अधिकारी के अनुसार, परियोजना के पहले चरण के तहत, सरकार की निकाय एजेंसी बाराखंभा रोड, फिरोजशाह रोड, सिकंदरा रोड और भगवान दास रोड सहित 10 प्रमुख सड़कों पर धूल से निपटने के लिए ‘मिस्टिंग सिस्टम’ लगाने की योजना बना रही है।

पहले चरण के तहत सबसे लंबे मार्गों में मंदिर मार्ग, तिलक मार्ग और सुब्रमण्यम भारती मार्ग शामिल हैं।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह विस्तार अगले तीन-चार महीनों में सर्दियों की शुरुआत से पहले पूरा हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए सरकार राष्ट्रीय राजधानी में निवासियों के लिए जहरीले वायु प्रदूषण को कम करने के वास्ते हरसंभव प्रयास कर रही है। हमने यह भी निर्देश दिया है कि सभी चिह्नित ‘हॉटस्पॉट्स’ (महत्वपूर्ण स्थानों) में काम किया जाए।’’

परियोजना के दूसरे चरण में शाहजहां रोड, अरबिंदो मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट और अशोक रोड सहित 14 अतिरिक्त सड़कें शामिल होंगी।

See also  InCorp Advisory, an Ascentium Company, strengthens Digital & Cyber Risk Practice with acquisition of Ken & Co.

‘मिस्टिंग सिस्टम’ के तहत ‘नोजल’ के माध्यम से पानी की एक महीन फुहार का छिड़काव होता है जिससे आसपास की हवा ठंडी होती है और इसमें मौजूद धूलकण दब जाते हैं। इससे तापमान में सुधार होता है और बेहतर वायु गुणवत्ता बेहतर होती है।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles