31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

आदित्य इन्फोटेक के आईपीओ को 100.69 गुना अभिदान

Newsआदित्य इन्फोटेक के आईपीओ को 100.69 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के तहत वीडियो सुरक्षा और निगरानी उत्पाद प्रदान करने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के 1,300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे और अंतिम दिन बृहस्पतिवार तक 100.69 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, तीन दिन की आरंभिक शेयर बिक्री में पेश 1,12,23,759 शेयरों के मुकाबले 1,13,00,92,216 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 133.21 प्रतिशत अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 72 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 50.87 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

आदित्य इन्फोटेक ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 582 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 640-675 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी का आईपीओ 500 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 800 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

नए निर्गम से प्राप्त 375 करोड़ रुपये की राशि ऋण भुगतान के लिए किया जाएगा, जबकि एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा। आदित्य इन्फोटेक ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के तहत उद्यम और उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए उन्नत वीडियो सुरक्षा और निगरानी उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और समाधान की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles