23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

वित्तीय जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जिलों में करीब एक लाख शिविर आयोजित

Newsवित्तीय जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जिलों में करीब एक लाख शिविर आयोजित

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) देश भर में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी प्रमुख योजनाओं के दायरे में सभी पात्र लोगों को लाने के मकसद से वित्तीय जागरूकता अभियान के पहले महीने में देश के विभिन्न जिलों में लगभग एक लाख शिविर आयोजित किए गए हैं।

यह अभियान एक जुलाई से 30 सितंबर, 2025 तक चलेगा।

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एक महीने में लगभग 6.6 लाख नए प्रधानमंत्री जनधन खाते खोले गए और तीन जन सुरक्षा योजनाओं के तहत 22 लाख से अधिक लोगों को जोड़ा गया।

वित्तीय सेवा विभाग योजनाओं में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में इस पहल को आगे बढ़ा रहा है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र नागरिक इन महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठा सके।

इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रमुख योजनाओं… प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) – का लाभ लगभग 2.70 लाख ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों के प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुंचे।

इस पहल के तहत, विज्ञापनों और प्रचार के माध्यम से लोगों को इन केंद्रों पर जाने और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

इसमें कहा गया है कि सरकार बैंक और वित्तीय सेवाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles