26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

एमएंडबी इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन तक 2.9 गुना अभिदान

Newsएमएंडबी इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन तक 2.9 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) एमएंडबी इंजीनियरिंग लिमिटेड के 650 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के दूसरे दिन बृहस्पतिवार तक 2.90 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, तीन दिन के आईपीओ में बिक्री के लिए पेश 97,98,309 शेयरों के मुकाबले 2,83,79,046 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 9.46 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 4.26 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत निवेशकों के खंड को दो प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

एमएंडबी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से लगभग 292 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह निर्गम एक अगस्त को बंद होगा।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर, गुजरात स्थित इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,200 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

यह आईपीओ 275 करोड़ रुपये के नए शेयरों और प्रवर्तकों द्वारा 375 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की विनिर्माण सुविधाओं के लिए उपकरण और मशीनरी खरीदने, कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

See also  खबर संसद महाभियोग मेघवाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles