25.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

लंदन में ब्रिटिश सिख व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

Newsलंदन में ब्रिटिश सिख व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

लंदन, 31 जुलाई (भाषा) पूर्वी लंदन में 30 वर्षीय ब्रिटिश सिख व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है।

ब्रिटेन की पुलिस का मानना है कि इस हत्या में शामिल लोग और पीड़ित एक दूसरे को पहले से जानते थे।

गुरमुख सिंह उर्फ गैरी की पिछले सप्ताह पूर्वी लंदन के इलफोर्ड स्थित फेलब्रिज रोड में मौत हो गई थी।

पुलिस ने कहा कि उसके अधिकारियों ने 23 जुलाई को हुई हत्या के संदेह में 27 वर्षीय अमरदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है और वह पांच जनवरी, 2026 को लंदन के ओल्ड बेली में अदालत में अपनी अगली पेशी होने तक हिरासत में रहेगा।

मेट पुलिस के बयान में कहा गया है, ‘एक आवासीय पते पर झगड़े की सूचना के बाद लंदन एम्बुलेंस सेवा ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी।’

बयान में कहा गया है, ‘वहां मौजूद अधिकारियों ने चाकू लगने से घायल गैरी को प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि हरसंभव प्रयास के बावजूद दुर्भाग्य से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।’

पुलिस अधिकारियों ने इस सिलसिले में 29 वर्षीय व्यक्ति और तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस जांच जारी है। हालांकि, इन सभी को अक्टूबर तक जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

भाषा राखी रंजन सुरभि

सुरभि

See also  हाईवे इन्फ्रा के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबर्दस्त उत्साह, अंतिम दिन तक मिला 300.61 गुना अभिदान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles