23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

ननों की गिरफ्तारी ‘गलतफहमी’ के कारण हुई, उन्हें जल्द ही जमानत मिल जाएगी: राजीव चंद्रशेखर

Newsननों की गिरफ्तारी 'गलतफहमी' के कारण हुई, उन्हें जल्द ही जमानत मिल जाएगी: राजीव चंद्रशेखर

त्रिशूर (केरल), एक अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोपों में दो ननों की गिरफ्तारी ‘गलतफहमी’ के कारण हुई है और उन्हें जल्द ही जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा।

चंद्रशेखर ने यह बयान भारतीय कैथोलिक बिशप सम्मेलन (सीबीसीआई) के अध्यक्ष और त्रिचूर के आर्कबिशप एंड्रयूज थजथ से मुलाकात के बाद दिया।

भाजपा नेता ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार ननों की जमानत याचिका का विरोध नहीं करेगी और उन्हें जमानत पर रिहा किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। इसे होने दीजिए। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करें। हम इसे राजनीति के तौर पर नहीं देख रहे हैं। हम केवल लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक गलतफहमी है।’

चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निजी प्लेसमेंट एजेंसियों को विनियमित करने वाला एक कानून है, जिसके तहत नौकरी के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाली युवतियों को एक पोर्टल पर पंजीकरण कराना होता है।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं किया गया। इसलिए गलतफहमी हुई और उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।’

इस बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख के साथ बैठक के बाद आर्कबिशप थजथ ने संवाददाताओं से कहा कि चर्च चाहता है कि ननों को जल्द ही जमानत पर रिहा कर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि ननों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में सुनकर दुःख हुआ।

See also  Ahmedabad to the World: Udgamverse to Launch India's first OSSD Global High School Program Rosedale International Education of Canada is the partner

आर्कबिशप ने यह भी कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर को देश में ईसाई समुदाय पर बढ़ते हमलों और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में भी जानकारी दी।

केरल की नन प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस को सुखमन मंडावी के साथ 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने स्थानीय बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था।

बजरंग दल के कार्यकर्ता ने उन पर तीन युवतियों का जबरन धर्मांतरण कराने और उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया था।

भाषा योगेश वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles