25.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

राजस्थान में 2699 जर्जर भवनों को ढहाया या सील किया जाएगा

Newsराजस्थान में 2699 जर्जर भवनों को ढहाया या सील किया जाएगा

जयपुर, एक अगस्त (भाषा) राज्य में जर्जर सरकारी इमारतों के कारण हो रहे हादसों से उपजी चिंताओं के बीच राजस्थान सरकार ने 224 शहरी स्थानीय निकायों में स्थित 2,699 जर्जर इमारतों को चिह्नित किया है जिन्हें सील या ध्वस्त किया जाएगा।

नगरीय विकास विभाग के सचिव रवि जैन ने समस्त नगरीय निकायों के उच्च अधिकारियों को सतर्क रहते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सामान्य जन की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्रों में जाकर नियमित रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि चिह्नित जर्जर भवनों के सामने एक स्पष्ट सूचना बोर्ड भी लगाए जाएं ताकि आमजन को चेताया जा सके और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार जैन ने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में विशेष रूप से जर्जर भवनों की पहचान एवं उन्हें गिराने के लिए चलाए जा रहे राज्य स्तरीय अभियान की प्रगति की समीक्षा की।

जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के 224 नगरीय निकायों में अब तक कुल 2699 जर्जर भवनों की पहचान की जा चुकी है तथा इन्हें नियमानुसार सील व ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रगति पर है।

जैन ने विद्युत तंत्र की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बिजली वितरण कंपनियों के अभियंताओं के साथ समन्वय कर सड़क किनारे ढीले तारों को तुरन्त ठीक किया जाए।

जैन ने कहा कि बिजली के खंभों, डीपी, केबल बॉक्स और स्वीच बॉक्स के पास फैले हुए लूज तारों को हटाया जाए,‘स्विच बॉक्स’ के टूटे ढक्कनों की तुरंत मरम्मत कराई जाए।

See also  Banswara News: सर्किट हाउस के सामने सड़क पर टहलता दिखा लेपर्ड, क्षेत्र में दहशत

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles