26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

गूगल ने गूगल प्ले पर नकद ईनाम वाले गेम की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा

Newsगूगल ने गूगल प्ले पर नकद ईनाम वाले गेम की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) गूगल ने प्रतिस्पर्धा रोधी चिंताओं को दूर करने के लिए भारत में गूगल प्ले पर नकद ईनाम वाले गेम की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है।

इस प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी ने गूगल विज्ञापन नीति में बदलाव का सुझाव भी दिया है और कुछ शर्तों के साथ भारत में कौशल आधारित गेम के विज्ञापन की अनुमति दी है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने नवंबर 2024 में विनजो गेम्स प्राइवेट लिमिटेड की एक शिकायत पर गूगल के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। इस बारे में गूगल ने नियामक को एक प्रतिबद्धता प्रस्ताव दिया है।

गूगल ने प्रस्ताव में कहा, ”प्ले प्रतिबद्धता प्रस्ताव, विज्ञापन प्रतिबद्धता प्रस्ताव के साथ सभी अनुपालन करने वाले आरएमजी के लिए गूगल प्ले और गूगल एड तक समावेशी पहुंच सुनिश्चित करता है।” आरएमजी का अर्थ रियल मनी गेम्स या नकद ईनाम वाले गेम है।

गूगल ने आगे कहा, ”यह प्रस्ताव किसी भी कथित प्रतिस्पर्धात्मक नुकसान को दूर करके और प्रतिस्पर्धा पर किसी भी प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के लिए नीतियों को मानकीकृत करके माननीय आयोग की चिंताओं का समाधान करता है।”

सीसीआई ने अपने आदेश में कहा था कि गूगल प्ले से कुछ आरएमजी ऐप को कथित रूप से बाहर करने से बाजार में उनकी पहुंच खत्म हो सकती है। साथ ही, डीएफएस (डेली फैंटेसी स्पोर्ट) और रमी ऐप को चुनिंदा रूप से शामिल करने पर कथित रूप से प्रतिस्पर्धी परिदृश्य विकृत होता है।

अपनी विज्ञापन नीति के संबंध में गूगल ने कहा कि वह भारत में कौशल आधारित खेलों के विज्ञापन की अनुमति देगा, बशर्ते विज्ञापनदाता यह प्रमाण दे कि वह किसी मान्यता प्राप्त तृतीय पक्ष के नियमन और कुछ अन्य शर्तें पूरी करता है।

See also  खबर दिल्ली अदालत रशीद

विंजो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गूगल ने अब अपनी तीसरी प्रतिबद्धता पेश करके इस मामले को सुलझाने की कोशिश की है।

कंपनी ने कहा, ”कोई भी प्रतिबद्धता मजबूत होनी चाहिए और पहचानी गई भेदभावपूर्ण गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त करना चाहिए।”

कंपनी ने आगे कहा, ”विंजो गूगल के नए प्रस्ताव की सावधानीपूर्वक समीक्षा कर रही है और सीसीआई की परामर्श प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेती रहेगी।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles