27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली पुलिस ने मकोका के तहत वांछित महिला आरोपी को दो साल की तलाश के बाद गिरफ्तार किया

Newsदिल्ली पुलिस ने मकोका के तहत वांछित महिला आरोपी को दो साल की तलाश के बाद गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कई मामलों में वांछित एवं दो साल से अधिक समय से फरार 58-वर्षीय एक महिला को मध्य दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी की निवासी मीता महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत 2023 में दर्ज एक मामले में वांछित थी और तब से फरार थी।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वल्सन ने बताया कि शराब और मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली इस आरोपी के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि नंद नगरी थाने में उसका आपराधिक इतिहास भी है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि आरोपी के मध्य दिल्ली स्थित दिल्ली दुग्ध योजना (डीएमएस) बूथ के पास किसी से मिलने आने के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

वाल्सन ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान मीता ने पुलिस को बताया कि वह छोटी उम्र में ही अपराध की दुनिया में आ गई थी। वह 1985 में पहली बार आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार हुई थी।’’

डीसीपी ने बताया कि मीता ने कई वर्षों से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शराब और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल होकर गिरोह संचालित किया, जिसके कारण 2023 में मकोका लगाया गया।

मामला दर्ज होने के बाद वह छिपने लगी और गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह बदलती रही।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

See also  ओडिशा: माता-पिता ने नवजात बच्ची को बेचा, पुलिस ने बचाया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles