26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

आधुनिक इतिहास में ट्रंप की तरह अस्थिर और असभ्य कोई भी राष्ट्राध्यक्ष देखने को नहीं मिला : देवेगौड़ा

Newsआधुनिक इतिहास में ट्रंप की तरह अस्थिर और असभ्य कोई भी राष्ट्राध्यक्ष देखने को नहीं मिला : देवेगौड़ा

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने भारत के लिए की गई टिप्पणी को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शुक्रवार को तीखा हमला बोला और उन्हें आधुनिक इतिहास का सबसे ‘अस्थिर, असभ्य और गैरजिम्मेदार’ राष्ट्राध्यक्ष बताया।

यहां एक बयान में जनता दल -सेक्युलर (जद-एस) नेता ने कहा कि वह भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था पर ट्रंप की ‘निराधार और दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियों’ से हैरान हैं। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति पर न केवल भारत के साथ, बल्कि ‘दुनिया के अन्य सभी देशों के साथ’ बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया।

देवेगौड़ा (92) ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आधुनिक इतिहास में कोई भी अन्य राष्ट्राध्यक्ष इतना अस्थिर, असभ्य और गैर-ज़िम्मेदाराना देखने को मिला है। ट्रंप ने न सिर्फ भारत के साथ, बल्कि दुनिया के अन्य सभी देशों के साथ भी बुरा व्यवहार किया है। उन्होंने अपने पुराने सहयोगियों को भी नहीं बख्शा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में एक छोटा व्यापारी और एक गरीब किसान भी, जो अपना व्यवसाय बड़ी गरिमा, ईमानदारी और मानवता के साथ करता है, वह ट्रंप को कई सबक सिखा सकता है।’’

देवेगौड़ा ने ट्रंप की दादागिरी के खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं किया है। इसने ट्रंप की दादागिरी के आगे घुटने नहीं टेके और यह दिखा दिया है कि वह कभी भी धमकियों के आगे नहीं झुकेगा।’’

ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को ‘मृत’ बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहा है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ट्रंप या तो अंधे हैं या गलत जानकारी से ग्रसित हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था को ‘मृत’ बता रहे हैं।’’

See also  India Poised to Become Global Air Cargo Hub – ACFI & ASCELA Insights Chart Roadmap for 2030 in its Knowledge Paper

भाषा

यासिर दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles