28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मैनपुरी में ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल

Newsमैनपुरी में ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल

मैनपुरी (उप्र), एक अगस्त (भाषा) मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के किशनी-कुसमरा मार्ग पर एक तेज गति ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में होमगार्ड के सेवानिवृत्त कंपनी कमांडर समेत दो लोगों की मौत हो गई।

किशनी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ललित भाटी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार की शाम बोझा गांव के रामऔतार यादव (62), अंकित यादव (22) और ज्योति यादव (18) एक साथ मोटरसाइकिल पर दवा लेने कुसमरा गए थे। मोटरसाइकिल अंकित यादव चला रहा था।

उन्होंने बताया कि दवा लेने के बाद वे देर शाम घर लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तीनों किशनी-कुसमरा मार्ग पर एक पुल के पास पहुंचे, तो एक ट्रक (पिकअप) ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे वे नियंत्रण खो बैठे।

उसी समय तेज गति से गुजर रहे एक अन्य ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे रामऔतार यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित और ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अंकित और ज्योति को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। भाटी ने बताया कि सैफई मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया, जबकि ज्योति की हालत गंभीर है।

See also  समान संहिता पर समिति ने अब तक 38 मुस्लिम संगठनों के साथ चर्चा की: गुजरात सरकार

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles