बीएसएनएल ने एक रुपये में एक महीने की वैधता वाला 4जी ‘प्लान’ पेश किया

0
6

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक महीने की वैधता के साथ एक रुपये में 4जी सेवा ‘प्लान’ पेश की।

कंपनी ने हाल में पूरे भारत में अपने 4जी नेटवर्क की तैनाती पूरी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने आज अपना बहुप्रतीक्षित ‘फ्रीडम प्लान’ प्लान पेश किया। यह एक सीमित अवधि के लिए एक रुपये की पेशकश है, जिसके तहत उपयोगकर्ता पूरे एक महीने तक बीएसएनएल की 4जी मोबाइल सेवाओं का परीक्षण कर सकते हैं।”

बयान में कहा गया कि यह पहल बीएसएनएल द्वारा भारत के स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का प्रतीक है और इसके जरिये नागरिकों को भारत की स्वदेशी रूप से विकसित 4जी तकनीक का निःशुल्क अनुभव किया जा सकता है।

इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी), प्रतिदिन दो जीबी तेज गति वाला डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और एक मुफ्त बीएसएनएल सिम शामिल है।

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, ”बीएसएनएल के आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत डिजाइन, विकसित और तैनात किए गए 4जी के साथ, हमें भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल करने पर गर्व है जिन्होंने अपना दूरसंचार स्टैक (मुकम्मल ढांचा) तैयार किया है। हमारा ‘फ्रीडम प्लान’ हर भारतीय को 30 दिनों के लिए इस स्वदेशी नेटवर्क का परीक्षण और अनुभव करने का मौका देता है – वह भी मुफ्त में – और हमें भरोसा है कि वे बीएसएनएल के अंतर को महसूस करेंगे।”

See also  Titan Intech Posts 42.6% PAT Growth in Q1 FY 25; Announces Rs 4.5 Cr R&D Capitalization

बीएसएनएल भारत में विकसित तकनीक का उपयोग करके देश भर में एक लाख 4जी साइट स्थापित कर रहा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here