शिलांग, एक अगस्त (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में मेघालय अनानास महोत्सव के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करते हुए मेघालय के जैविक उत्पादों और परिवर्तनकारी कृषि प्रयासों की प्रशंसा की।
राज्य सरकार की तरफ से यहां जारी एक बयान के मुताबिक, इस कार्यक्रम में मेघालय सरकार और रिलायंस फ्रेश, अमेजन कारीगर एवं ब्लू टोकाई कॉफ़ी रोस्टर्स के बीच मेघालय के कृषि उत्पादों की खरीद, राष्ट्रीय वितरण और दृश्यता बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए गए।
मेघालय के मशहूर ‘क्यू’ अनानास का स्वाद लेते हुए चौहान ने राज्य के मूल्य शृंखला दृष्टिकोण की सराहना की।
बयान के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘मेघालय के उत्पाद लगभग पूरी तरह से जैविक हैं… कटहल, कॉफ़ी, मशरूम, अनानास, सब कुछ अद्भुत है। आज दिल्ली की हवा मेघालय की खुशबू से भरी हुई लग रही है।’’
उन्होंने मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा को केंद्र के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया और दिल्लीवासियों से ‘मेघालय के स्वाद’ का अनुभव करने के लिए इस महोत्सव में आने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सालाना लगभग 1.5 लाख टन अनानास का उत्पादन होता है, जिसका अधिकांश हिस्सा पूर्वोत्तर में खपत होता है।
मेघालय अनानास महोत्सव 2025 तीन अगस्त तक सुबह 11 बजे से रात 8:45 बजे तक दिल्ली हाट में आम लोगों के लिए खुला रहेगा।
बयान में कहा गया है कि हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों का उद्देश्य मेघालय के किसानों के लिए बाजार पहुंच और लॉजिस्टिक सुविधाओं का विस्तार करना है। किसान तेजी से मूल्यवर्धित उत्पादन का रुख कर रहे हैं।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम