27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के 1017 कर्मचारियों ने वीआरएस का विकल्प चुना : केंद्र

Newsराष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के 1017 कर्मचारियों ने वीआरएस का विकल्प चुना : केंद्र

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के 1017 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना का विकल्प चुना है।

इस्पात राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने पात्र एवं इच्छुक कर्मचारियों के लिए 14 जून 2025 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का प्रस्ताव दिया था। यह योजना दिनांक 16 जून 2025 को शुरू हुई और आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 थी। इस प्रस्ताव के तहत 1017 कर्मचारियों ने वीआरएस का विकल्प चुना है।’’

उन्होंने कहा कि आरआईएनएल में वीआरएस-दो के लाभ दिनांक 20 जुलाई 2018 के डीपीई दिशानिर्देशों के अनुसार हैं और वीआरएस-दो के लाभ वही हैं जो वीआरएस-एक में दिए गए थे।

उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2025 तक वीआरएस-एक के तहत 1123 कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान की गई।

भाषा अविनाश रमण

रमण

See also  L&T Finance Ltd. Launches a Comprehensive Financial Awareness Drive

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles