ढाका, एक अगस्त (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को अपने व्यापार वार्ताकारों को अमेरिका के साथ एक ‘ऐतिहासिक’ समझौता करने पर बधाई दी।
इस समझौते के तहत बांग्लादेश से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर शुल्क दर को घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 35 प्रतिशत था।
यूनुस ने कहा, ”हम बांग्लादेश के शुल्क वार्ताकारों को अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक व्यापार समझौता करने पर गर्व से बधाई देते हैं, जो एक निर्णायक कूटनीतिक जीत है।”
एक बयान में उन्होंने कहा कि शुल्क को 20 प्रतिशत तक कम करके बांग्लादेशी वार्ताकारों ने ‘बांग्लादेश के आर्थिक हितों की रक्षा करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय रणनीतिक कौशल और अटूट प्रतिबद्धता’ का प्रदर्शन किया है। यह प्रगति पिछले महीने हुई कई वार्ताओं के बाद हुई है।
यूनुस ने कहा कि उनके वार्ताकारों ने ‘फरवरी से अथक परिश्रम किया और शुल्क, गैर-शुल्क और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एक जटिल वार्ता प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया।’
भाषा पाण्डेय रमण
रमण