नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने जुलाई में कुल 5,15,378 इकाइयों की बिक्री की।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि जुलाई की बिक्री में घरेलू बाजार में 4,66,331 इकाइयों की बिक्री और 49,047 इकाइयों का निर्यात शामिल हैं।
एचएमएसआई ने कहा कि अप्रैल-जुलाई 2025 की अवधि में उसने कुल 18,88,242 इकाइयों की बिक्री की। इसमें घरेलू बाजार में 16,93,036 इकाइयां और निर्यात की गई 1,95,206 इकाइयां शामिल हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण