27.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

अहिल्यानगर में 50 हजार की रिश्वत लेते राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

Newsअहिल्यानगर में 50 हजार की रिश्वत लेते राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

मुंबई, दो अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में खनिजों के अवैध परिवहन के नाम पर मामला दर्ज करने की धमकी देकर 50,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में राजस्व विभाग के एक अधिकारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारी सतीश रखमाजी धरम (40) और अक्षय सुभाष घोरपड़े (27) को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसने अपने घर के निर्माण के लिए जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से नदी से रेत निकाला था।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी अधिकारी निर्माण स्थल पर पहुंचे और उस पर लघु खनिजों के अवैध परिवहन का आरोप लगाकर मामला दर्ज करने की धमकी दी। इस मामले से बचने के लिए उन्होंने 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

भाषा राखी रंजन

रंजन

See also  किम जोंग उन ने की दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैन्य अभ्यास की निंदा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles