कोलकाता, दो अगस्त (भाषा) दक्षिण कोलकाता के बोंडल गेट इलाके में स्थित ‘डेज मेडिकल’ की दवा निर्माण इकाई में शनिवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना शाम करीब चार बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग पर काबू पाने के लिए सात दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। अभी तक किसी के फंसे होने या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’
स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। संयंत्र के आसपास की संकरी गलियों में दमकलकर्मियों को पहुंचने में दिक्कत हो रही है।
फैक्टरी में काम करने वाले कुछ श्रमिकों ने बताया कि घने धुएं के कारण उन्हें श्वास लेने में दिक्कत होने लगी थी जिसके बाद वे बाहर आ गए।
उन्होंने बताया कि फैक्टरी में मरम्मत कार्य चल रहा था।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
फैक्टरी में बड़ी मात्रा में रसायन और ज्वलनशील पदार्थ रखे होने के कारण स्थिति पर पूरी तरह काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय पार्षद ने बताया कि रिहायशी इलाके में रसायनों के भंडारण को लेकर स्थानीय लोग पहले भी चिंता जता चुके हैं।
भाषा राखी संतोष
संतोष