ठाणे, दो अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बारवी बांध रोड पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब सात बजे बदलापुर पश्चिम स्थित वालिवली क्षेत्र में उल्हास नदी पुल के पास बारवी बांध रोड पर हुआ जिसमें कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ट्रक तेज गति से मुरबाड की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक ने ढालान से नीचे उतरते समय वाहन से नियंत्रण खो दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रक सबसे पहले तीन यात्रियों को ले जा रहे एक ऑटो रिक्शा से टकराया। इसके बाद ट्रक ने एक दोपहिया वाहन, एक पैदल यात्री और एक आवासीय परिसर के बाहर खड़ी कार को टक्कर मारी।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक चालक टक्कर से कुछ क्षण पहले वाहन से बाहर कूदने में सफल रहा। चालक को मामूली चोटें आई थी।
ऑटो-रिक्शा ट्रक के पहियों के नीचे आ गया जिससे उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मोटरसाइकिल सवार और पैदल यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारी के कहा कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
सीसीटीवी फुटेज में ट्रक को ढलान से बेकाबू होकर नीचे आते और वाहनों से टकराते हुए देखा गया है। ट्रक चालक ने टक्कर से ठीक पहले वाहन से कूदकर जान बचाई, हालांकि उसे भी चोटें आई हैं।
घटना के बाद एक क्रेन की मदद से खड़ी कार में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया। दोपहर तक राहत कार्य जारी रहा और मलबा हटाए जाने तक यातायात बाधित रहा।
गंभीर रूप से घायल लोगों को डोंबिवली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा राखी माधव
माधव