23.1 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

सुहास शेट्टी हत्याकांड: एनआईए ने कर्नाटक में 18 स्थानों पर छापेमारी की

Newsसुहास शेट्टी हत्याकांड: एनआईए ने कर्नाटक में 18 स्थानों पर छापेमारी की

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को बजरंग दल के सदस्य सुहास शेट्टी की हत्या के मामले में कर्नाटक के विभिन्न जिलों में 18 स्थानों पर व्यापक छापेमारी की।

एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि शेट्टी पर इस साल मई में मंगलुरु शहर के बाजपे इलाके में आरोपी अब्दुल सफवान और अन्य लोगों ने घातक हथियारों का इस्तेमाल कर हमला किया और उनकी हत्या कर दी।

इसमें कहा गया है कि हत्या का उद्देश्य समाज में आतंक फैलाना था।

एनआईए ने जून में स्थानीय पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। एनआईए ने शनिवार को मामले में गिरफ्तार 12 व्यक्तियों और विभिन्न संदिग्धों के आवासों में छापेमारी की।

जांच एजेंसी ने बताया कि मंगलुरु, चिकमंगलुरु और हासन जिलों में की गई छापेमारी में 11 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड और आठ मेमोरी कार्ड समेत विभिन्न डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये।

इसने कहा कि हत्या के पीछे की साजिश की जांच जारी है।

शेट्टी एक मई को अपने साथियों के साथ एक वाहन से जा रहे थे कि इसी दौरान एक कार और एक अन्य वाहन में सवार पांच से छह हमलावरों ने उन्हें रोक लिया।

हमलावरों ने शेट्टी पर धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

हमले की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावरों को उन पर लाठियों और तलवारों से हमला किया।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles