27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

ओडिशा के 34.85 लाख से अधिक किसानों को 697 करोड़ रुपये मिले: मुख्यमंत्री माझी

Newsओडिशा के 34.85 लाख से अधिक किसानों को 697 करोड़ रुपये मिले: मुख्यमंत्री माझी

भुवनेश्वर, दो अगस्त (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए धान के अलावा अन्य फसलों की खेती में विविधता लाने का शनिवार को आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि 34 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय सहायता की 20वीं किस्त मिल चुकी है।

माझी ने यह बात ओडिशा में राज्य स्तरीय पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में भाग लेते हुए कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में मुख्य समारोह में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 9.7 करोड़ किसानों को सहायता राशि वितरित की।

माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि या पीएम किसान योजना किसानों को प्रगतिशील बनाने में सहायक रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में जोड़ता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना किसानों के विकास और गरीबी कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा में 34.85 लाख से अधिक पात्र किसानों को 2,000-2,000 रुपये मिले और उनके बैंक खातों में कुल लगभग 697 करोड़ रुपये अंतरित किए गए।

माझी ने कहा कि ओडिशा सरकार ने एक साल के भीतर किसानों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं और किसानों को इनका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के 50 लाख से ज़्यादा किसानों को मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत सालाना 4,000 रुपये की सहायता मिल रही है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

See also  A New Chapter Begins: State Street Moves into IndiaLand Tech Park, Strengthening Coimbatore's Rise as a Global Tech Hub

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles