20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

होशियारपुर में झपटमार की बाइक और कार की टक्कर में 12 साल के बच्चे की मौत, आठ व्यक्ति घायल

Newsहोशियारपुर में झपटमार की बाइक और कार की टक्कर में 12 साल के बच्चे की मौत, आठ व्यक्ति घायल

होशियारपुर (पंजाब), दो अगस्त (भाषा) यहां एक महिला से लूटपाट करके भाग रहे मोटरसाइकिल सवार झपटमारों से टक्कर के बाद एक कार पलट गई, जिससे 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात गढ़शंकर के पास पोस्सी गांव में हुआ। पुलिस ने बताया कि माहिलपुर की ओर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार तीन झपटमारों की एक कार से टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार पांच लोग और तीन झपटमार घायल हो गए।

माहिलपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रमनदीप कौर के अनुसार, मृतक लड़के की पहचान करणजोत सिंह के रूप में हुई है और कार सवार घायलों की पहचान लवप्रीत सिंह, अनु, सोनिया रानी, जुगराज सिंह और हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है जो सभी धाड़े कलां के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों को गढ़शंकर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को होशियारपुर के अलग-अलग अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस ने बताया कि झपटमारों में से दो की पहचान राहुल कुमार और रोहन के रूप में हुई है, दोनों चब्बेवाल निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि उनके तीसरे साथी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि तीनों को गढ़शंकर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कौर के अनुसार, दुर्घटना से पहले, मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक महिला के कानों के कुंडल छीन लिए थे।

कौर ने बताया कि पद्दी सूरा सिंह गांव निवासी अमनदीप कौर और उनके पति रणजीत सिंह शुक्रवार रात स्कूटर से घर लौट रहे थे, तभी मोरांवाली गांव के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। कौर ने बताया कि बदमाशों ने कौर के कुंडल लूट लिए और मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles