25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

काजोल, अल्लू अर्जुन और मोहनलाल ने शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी

Newsकाजोल, अल्लू अर्जुन और मोहनलाल ने शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) काजोल, अल्लू अर्जुन, अनिल कपूर, मोहनलाल और अन्य हस्तियों ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

शाहरुख खान को शुक्रवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार 2023 में रिलीज हुयी फिल्म निर्माता एटली की एक्शन फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए दिया गया। शाहरुख खान को यह पुरस्कार ’12वीं फेल’ अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ संयुक्त रूप से दिया गया।

काजोल ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक स्टोरी साझा किया और लिखा, ‘‘आपकी बड़ी जीत पर बधाई।’’

अनिल कपूर ने अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर फिल्म का मोशन पोस्टर साझा करते हुए कहा कि ‘जवान’ में शाहरुख का अभिनय इतिहास रचने वाला है।

अनिल ने कहा, ‘‘आप इसके हकदार हैं! ‘जवान’ जैसा प्रदर्शन इतिहास तो रचने ही वाला था। आपका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार-और उसे पाने का क्या ही तरीका था।।’

अल्लू अर्जुन ने शाहरुख को इस पुरस्कार का हकदार बताया।

उन्होंने लिखा, ‘‘शाहरुख खान, गारू को फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर हार्दिक बधाई। सिनेमा में 33 शानदार वर्षों के बाद यह एक सुयोग्य सम्मान है। आपकी अंतहीन सूची में एक और उपलब्धि जुड़ गई है सर। साथ ही एटली गारू को भी यह जादू करने के लिए हार्दिक बधाई।’

एटली ने शाहरुख के साथ अपने ‘इंस्टाग्राम हैंडल’ पर एक पोस्ट साझा किया और साथ में एक लंबा नोट भी लिखा।

उन्होंने लिखा, ‘खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं शाहरुख सर। मुझे बेहद खुशी है कि आपको हमारी फिल्म ‘जवान’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। आपके सफर का हिस्सा बनना बहुत भावुक और प्रेरणादायी है। मुझ पर भरोसा करने और मुझे यह फिल्म देने के लिए शुक्रिया, सर। यह आपके लिए मेरा पहला प्रेम पत्र है; आगे और भी बहुत कुछ आना बाकी है, सर।’’

See also  बिहार के नवादा में अब 'डॉगेश बाबू' ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया

इस फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले फिल्म निर्माता ने इसे अपने लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक बताया।

करण जौहर ने अपने ‘इंस्टाग्राम हैंडल’ पर अभिनेता की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट साझा किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘शाहरुख भाई। इसे बनने में 33 साल लग गए और मैं मदद नहीं कर सका, लेकिन मैं गर्व से फूले नहीं समा रहा। आपने जो भी भूमिका निभाई है, उससे भारतीय सिनेमा को नए सिरे से परिभाषित किया है… ‘जवान’ और आपकी बाकी सभी फिल्में इस बात का प्रमाण हैं कि आप कितने असाधारण अभिनेता हैं, आप अपने स्वैग, आकर्षण और… शाहरुख-पन से हर पर्दे को रोशन करते हैं! मैं और पूरी दुनिया आपके साथ है, आपके लिए जश्न मना रही है और आप जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए आपका समर्थन कर रही है। आपके जैसा कोई नहीं है, बधाई हो भाई… आप इसके और इससे भी ज्यादा के हकदार हैं, और जैसा आप कहते हैं… पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।’’

मलयालम अभिनेता मोहनलाल ने भी शाहरुख को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सभी विजेताओं की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट किया।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी विजेताओं को बधाई। उर्वशी और विजयराघवन को उनके दमदार अभिनय के लिए मिले सम्मान पर विशेष प्रणाम। शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई। साथ ही केरल की उल्लेखनीय प्रतिभाओं, टीम उल्लोझुक्कु और पूक्कालम का भी जश्न मनाएं। एक बार फिर बधाई।’

संगीतकार ए आर रहमान ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महान अभिनेता। बधाई।’’

See also  मतदाता सूची के पुनरीक्षण के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे राहुल

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles