29.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

गोलाघाट में चोरी के आरोप में दो युवकों की तीन भाइयों ने पिटाई की

Newsगोलाघाट में चोरी के आरोप में दो युवकों की तीन भाइयों ने पिटाई की

गोलाघाट (असम), दो अगस्त (भाषा) असम के गोलाघाट जिले में तीन भाइयों ने कथित चोरी में संलिप्तता के लिए दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपियों में से एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थानीय नेता है जबकि दूसरा असम छात्र संघ (आसू) से जुड़ा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि “सरूपथार क्षेत्र के गेलाबिल में शुक्रवार को यह घटना हुई। दो युवकों की बुरी तरह पिटाई की गई और उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया। उनके शरीर पर नमक और मिर्च का घोल डालकर यातनाएं दी गईं।”

अधिकारी ने कहा कि युवकों को चोरी में कथित संलिप्तता के लिए यह सजा दी गई।

इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

एक अधिकारी ने कहा, “तीनों भाई घटना के बाद से फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।”

उन्होंने बताया कि घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राजू श्रेष्ठ, शशांक श्रेष्ठ और रंजीत श्रेष्ठ के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, राजू भाजपा के बोरपथार मंडल के महासचिव रहा, जबकि शशांक आसू की सरूपथार क्षेत्रीय समिति का अध्यक्ष था।

जैसे ही हमले का वीडियो वायरल हुआ, भाजपा और आसू दोनों संगठनों ने संबंधित पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया।

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles