27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

जायसवाल की शतकीय पारी से भारत की बढ़त 280 रन के पार

Newsजायसवाल की शतकीय पारी से भारत की बढ़त 280 रन के पार

लंदन, दो अगस्त (भाषा) यशस्वी जायसवाल ने शनिवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बढ़त 281 रनों तक पहुंचा दी।

भारत ने दूसरे सत्र में तीन विकेट गंवाए लेकिन चाय के लिए खेल रोके जाते समय तक टीम ने छह विकेट पर 304 रन बना कर मैच पर अपना पलड़ा भारी रखा है।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन भी लगातार कैच टपकाए। टीम ने अब तक कुल छह कैच टपका दिये है। शुक्रवार को दो जीवनदान मिलने के बाद जायसवाल (164 गेंदों पर 118 रन) को शनिवार को भी एक जीवनदान मिला। उन्होंने इन छूटे कैचों का पूरा फायदा उठाते हुए मौजूदा दौरे का दूसरा शतक जड़ दिया।

कप्तान शुभमन गिल (11) ने दिन के पहले सत्र के आखिर में दो शानदार चौके जड़े थे लेकिन लंच के बाद पहली ही गेंद पर गस एटकिंसन ने उन्हें पगबाधा कर दिया।

गिल ने इस तरह इस श्रृंखला का अंत 754 रन के साथ किया जो महान सुनील गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड से महज 20 रन कम है।

करुण नायर (17) एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। एटकिंसन की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गयी।

जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कट शॉट पर सबसे ज्यादा रन बटोरे। वह आउट भी इसी शॉट पर हुए। उन्होंने जोस टंग की गेंद पर आक्रामक शॉट लगाया लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट बाउंड्री के पास जैमी ओवरटन उनका शानदार कैच लपका।

See also  SBI Life launches 'SBI Life - Smart Shield Plus', a future-ready term insurance plan designed for consumer's evolving insurance needs

ओवल में चौथी पारी में सफलतापूर्वक सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा 263 रन का है। ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना होगा।

इससे पहले रात्रि प्रहरी आकाशदीप (94 गेंदों पर 66 रन) ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए करियर का पहला अर्धशतक जड़ने के साथ यशस्वी जायसवाल (106 गेंदों पर नाबाद 85 रन) के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कर दिन के शुरुआती सत्र में भारत का दबदबा कायम किया।

    भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 75 रन से की। जायसवाल और आकाशदीप ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिन के शुरुआती सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। दोनों ने साझेदारी के दौरान कुछ शानदार शॉट खेलने के अलावा आसानी से दौड़कर रन चुराये।

दिन की शुरुआत चार रन से करने वाले आकाशदीप को लंच से कुछ समय पहले जैमी ओवरटन ने आउट किया। आकाशदीप उनकी उछाल लेती गेंद से सामंजस्य नहीं बिठा सके और गस एटकिंसन ने कवर क्षेत्र में आसान कैच लपका।

क्रिस वोक्स के कंधे की चोट के कारण एक गेंदबाज कम होने से इंग्लैंड की परेशानी और बढ़ गयी। टीम आकाशदीप के खिलाफ रन गति को नियंत्रित करने में नाकाम रही।

इस पारी के दौरान कुछ शानदार शॉट लगाने वाले आकाशदीप को जोश टंग की गेंद पर तीसरे स्लिप में जैक क्रॉली ने आसान कैच टपकाकर जीवनदान भी दिया।

पिच दिन की शुरुआती सत्र में बल्लेबाजी के लिए पहले दो दिनों की तुलना में काफी बेहतर दिख रही है। गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हो रही थी।

See also  तृणमूल नेता ओ ब्रायन ने भाजपा के घोषणापत्र में किए गए वादों पर उठाए सवाल

        इस मैच से पहले आकाशदीप के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ एक अर्धशतक था। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर जैकब बेथेल द्वारा डाले गये दिन के पहले ही ओवर में मिड-विकेट के ऊपर से चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये।

आकाशदीप ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी सहजता से रन बटोरे। खासकर एटकिंसन के खिलाफ उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने एटकिंसन की गेंद पर ही बड़ा शॉट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक का जश्न आकाशदीप के साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम ने भी मनाया। पूरी टीम ने खड़े होकर तालियों के साथ उनकी हौसला अफजाई की।

आकाशदीप की आक्रामक बल्लेबाजी के बीच जायसवाल ने दौड़ कर रन चुराने पर ज्यादा ध्यान दिया। उन्होंने सतर्कता से बल्लेबाजी करते के साथ क्षेत्ररक्षकों के बीच में से कुछ शानदार चौके लगाये।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles