अलीगढ़ (उप्र), दो अगस्त (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की छात्रा आफरीन जाबी इंग्लिश चैनल को सफलतापूर्वक पार करने वाली विश्वविद्यालय की पहली छात्रा बन गई हैं। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
एएमयू की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आफरीन ने 29 जुलाई को ठंडे पानी और तेज धाराओं का सामना करते हुए डोवर (ब्रिटेन) से फ्रांस तक 34 किलोमीटर की दूरी अकेले 13 घंटे 13 मिनट में पूरी की।
पश्चिम बंगाल के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आफरीन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘मुझे अपने देश, विश्वविद्यालय और परिवार में खुशियां लाने की खुशी है, जो हमेशा मेरे सपनों को साकार करने में मेरा साथ देते हैं।’
एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून ने इस उपलब्धि को ‘सामूहिक उत्सव और गर्व’ का क्षण बताते हुए कहा कि आफरीन की असाधारण भावना छात्रों की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
भाषा
चंदन, आनन्द, रवि कांत
रवि कांत