26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

बिहार के मुजफ्फरपुर में गैस एजेंसी के प्रबंधक को बदमाशों ने मारी गोली, नकदी लूटकर फरार

Newsबिहार के मुजफ्फरपुर में गैस एजेंसी के प्रबंधक को बदमाशों ने मारी गोली, नकदी लूटकर फरार

मुजफ्फरपुर (बिहार), तीन अगस्त (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मोटरसाइकिल सवार पांच अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने एक एलपीजी एजेंसी के प्रबंधक को कथित तौर पर गोली मार दी और नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई।

मुजफ्फरपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह प्रभाकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव इलाके में शनिवार शाम को इस वारदात को अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार पांच अज्ञात हथियारबंद हमलावर एलपीजी गैस एजेंसी में घुस गए और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘एजेंसी के प्रबंधक धीरज शाही अपने ऑफिस में बैठे थे। हमलावरों ने उन पर भी गोलियां चलाईं और नकदी लूटकर फरार हो गए।’’

अधिकारी ने बताया कि शाही को कई गोलियां लगीं, उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

भाषा प्रीति शोभना

शोभना

See also  जम्मू : डीजीपी ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की, एसओपी लागू करने के निर्देश दिये

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles