31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली में बारिश से सड़कें जलमग्न, वायु गुणवत्ता संतोषजनक

Newsदिल्ली में बारिश से सड़कें जलमग्न, वायु गुणवत्ता संतोषजनक

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) दिल्ली में रविवार सुबह भारी बारिश हुई जिसकी वजह से देवली, पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार रात से रविवार सुबह तक कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई।

शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे से देर रात 2:30 बजे तक मयूर विहार में सबसे ज़्यादा 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पूसा में 24.5 मिलीमीटर, नजफगढ़ में 22 मिलीमीटर, प्रगति मैदान में 18.7 मिलीमीटर, पालम में 14.2 मिलीमीटर और सफदरजंग में 8.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। लोदी रोड, रिज और आयानगर में भी हल्की बारिश होने की जानकारी मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को दिन में बारिश कम रही लेकिन देर शाम तक यह तेज हो गई। एक अगस्त की सुबह 8:30 बजे से दो अगस्त की सुबह 8:30 बजे के बीच आयानगर में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद सफदरजंग में 4.6 मिलीमीटर और लोदी रोड में 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.9 डिग्री कम है।

आईएमडी ने मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 78 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।

See also  कलकत्ता उच्च न्यायालय ने स्कूल शिक्षक भर्ती नियमों से जुड़ी अपीलें खारिज कीं

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles