एआई व्यवधान अल्पकालिक होंगे, कौशल विकास से नई नौकरियां पैदा होंगी: कर्नाटक आईटी मंत्री

0
20

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) कर्नाटक के आईटी और जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से पैदा हुए व्यवधान अल्पकालिक होंगे और आगे चलकर नई नौकरियां पैदा होंगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में नए युग की तकनीकों के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने हेतु बड़े पैमाने पर कौशल विकास पहल चल रही है।

खड़गे ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि कर्नाटक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दूसरों के मुकाबले बढ़त बनाए हुए है, और मजबूत आंकड़े तथा प्रदर्शन संकेतक उसकी स्थिति का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य नवाचार और सहयोग को प्रोत्साहित करता है, और यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी उद्यमी या निगम जो वैश्विक स्तर पर बड़ा नाम बनाने का सपना देखता है, उसकी शुरुआत कर्नाटक से हो।

एआई के कारण पैदा हुए व्यवधानों के मुद्दे पर, मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर कौशल विकास पहलों पर निवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि निपुण कर्नाटक का उद्देश्य अपनी प्रतिभा को भविष्य के लिए सुरक्षा देना है।

उन्होंने कहा, ”हालांकि कुछ नौकरियां जा सकती हैं, लेकिन नई नौकरियां पैदा होंगी… और इसीलिए हमें बड़े पैमाने पर फिर से कौशल विकास कार्यक्रम की आवश्यकता है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

See also  मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 345 करोड़ रुपये पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here