27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

गोंडा में एसयूवी सरयू नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत, चार घायल

Newsगोंडा में एसयूवी सरयू नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत, चार घायल

गोंडा (उप्र), तीन अगस्त (भाषा) गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में रविवार को एक एसयूवी के सरयू नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं में छह महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं।

इस बीच सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि एसयूवी सवार श्रद्धालु मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव गांव से खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में पवित्र जल चढ़ाने जा रहे थे तभी बेलवा बहुता के पास यह दुर्घटना हुई।

राय ने बताया कि एसयूवी में चालक सहित 15 लोग सवार थे, वाहन सड़क से फिसलकर नहर में पलट गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों और बचाव दल की मदद से डूबे हुए वाहन से महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित 11 शव निकाले गए। पुलिस ने बताया कि चार अन्य यात्रियों को बचाया गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

जायसवाल ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं की पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी बीना (35), काजल (22), महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू वर्मा, अंजू, अनसुइया और सौम्या के रूप में हुई है।

See also  बारिश के बीच धराली में राहत बचाव अभियान फिर शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने की मुख्यमंत्री से बात

एसपी ने बताया कि वाहन चालक समेत चार लोगों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

मुख्‍यमंत्री ने अपने आधिकारिक ‘एक्‍स’ खाते पर शोक संदेश में कहा कि ”गोंडा जिले में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ”प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।ॐ शांति!”

एक प्रत्यक्षदर्शी इटियाथोक निवासी राहुल वर्मा ने बताया कि सुबह से ही बारिश होने के कारण सड़क पर फिसलन थी।

उन्‍होंने कहा कि ‘‘ वाहन नहर के बगल में बनी सड़क पर जा रहा था उसी बीच चालक ने ब्रेक लगाया जिससे गाड़ी फिसल करके नहर में जा गिरी। हमने तत्काल पुलिस को फोन करके गांव के लोगों को मौके पर बुलाया और रस्सी के सहारे बोलेरो को बाहर निकाला।’’

See also  Ampace Reaffirms 'Safety as the Non-Negotiable Baseline and Absolute Red Line' at SIJORI Data Center Event

वाहन से निकाली गई एक किशोरी ने बताया कि ‘‘ हम सब पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे, वाहन में सवार महिलाएं व लड़कियां भजन गा रही थीं तभी अचानक सब कुछ धुंधला हो गया और फिर कुछ याद नहीं है।’’

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles