रायपुर, तीन अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने रायपुर से जबलपुर तक इस एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को लाभ होगा।
इस मौके पर साय के साथ राज्य विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजमोहन अग्रवाल और पार्टी के विधायक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि जबलपुर के वास्ते एक नयी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। मैं छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ लोगों की ओर से हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं।”
उन्होंने बताया कि इससे पहले रायपुर से जबलपुर जाने के लिए सिर्फ एक ही ट्रेन थी। इस मार्ग पर जाने वाली यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल डोंगरगढ़ होते हुए जबलपुर जाएगी।
साय ने कहा कि इससे लोगों को फायदा होगा।
रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन रायपुर से अपराह्न 2.45 बजे रवाना होगी और दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर और मदन महल होते हुए रात 10.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में यह ट्रेन जबलपुर से सुबह छह बजे रवाना होगी और अपराह्न 1.50 बजे रायपुर पहुंचेगी।
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में कुल 15 डिब्बे हैं, जिसमें आठ सामान्य श्रेणी के डब्बे, चार कुर्सी यान और एक वातानुकूलित कुर्सी यान शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सेवा न केवल यात्रियों को सुगम परिवहन प्रदान करेगी बल्कि क्षेत्रीय सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगी।”
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत