31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक कफील उर रहमान हुए पीडीपी में शामिल

Newsनेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक कफील उर रहमान हुए पीडीपी में शामिल

श्रीनगर, तीन अगस्त (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक कफील उर रहमान रविवार को यहां विपक्षी दल जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में शामिल हो गये।

कुपवाड़ा जिले के करनाह विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे रहमान पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कठिन दौर से गुजर रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों ने अपनी कुछ समस्याओं के समाधान की उम्मीद में सरकार चुनी थी, लेकिन यह सरकार इस मुद्दे में उलझी हुई है कि पटवारियों का तबादला कौन करेगा और बीडीओ की नियुक्ति कौन करेगा।’’

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के खनिज संसाधनों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जबकि निर्दोष लोग जेलों में बंद हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर की बर्बादी और विभाजन लगभग छह साल हो गए हैं… लेकिन लोगों के लिए कुछ भी नहीं बदला है।’’

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

See also  Royal Stag BoomBox Presents ‘SIGH’ — a Captivating Fusion of Bollywood Melody and Hip-Hop by Nikhita Gandhi & Dino James

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles