29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

युगेंद्र पवार की सगाई में पवार परिवार एकजुट हुआ

Newsयुगेंद्र पवार की सगाई में पवार परिवार एकजुट हुआ

मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) राजनीतिक मतभेदों और विवादों के बावजूद पवार परिवार रविवार को शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार की सगाई समारोह में एकजुट हुआ।

यह निजी समारोह युगेंद्र पवार की मंगेतर तनिष्का कुलकर्णी के मुंबई स्थित आवास पर आयोजित किया गया।

युगेंद्र उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के पुत्र हैं।

राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले अपने पति और दो बच्चों के साथ युगल को आशीर्वाद देने के लिए सगाई समारोह में शामिल हुए।

वर्ष 2023 में अजित पवार के विद्रोह ने राकांपा को दो गुटों में विभाजित कर दिया था जिससे पारिवारिक संबंधों पर सवाल खड़े हो गए थे।

वर्ष 2024 में हुए विधानसभा चुनावों में युगेंद्र को अजित पवार ने बारामती सीट से हरा दिया। इससे पहले अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को सुप्रिया सुले ने लोकसभा चुनाव में हरा दिया था।

सुले ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि 2023 में अजित पवार के भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद भी पवार परिवार के बीच पारिवारिक संबंध बरकरार रहेंगे।

कुछ महीने पहले पवार परिवार ने पुणे में अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई समारोह में भाग लिया था।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

See also  Indigenisation Startup Venttup Launches India''s Manufacturing Growth Story Whitepaper at Kerala Innovation Festival

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles