27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

देहरादून में अवैध रूप से चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते 12 लोग गिरफ्तार

Newsदेहरादून में अवैध रूप से चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते 12 लोग गिरफ्तार

देहरादून, तीन अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस तथा विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक संयुक्त कार्रवाई में यहां प्रेमनगर क्षेत्र के सलियावाला जंगलों के बीच बने एक मकान में अवैध रूप से चल रहे एक कैसिनो का पर्दाफाश करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में की गयी कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए लोगों में दिल्ली के तीन जुआरी भी शामिल हैं, जो जुआ खेलने के लिए पहली बार देहरादून आए थे। गिरफ्तार लोगों में नेपाल का एक नागरिक भी है।

मकान पर जब पुलिस ने दबिश दी तो वहां एक बड़े कमरे में मौजूद 12 लोगों द्वारा कैसिनो में क्वाइंस के साथ हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने सभी को मौके से जुआ अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मकान का मालिक हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला शशांक गुप्ता (38) है जो खुद भी मौके पर मौजूद था।

आरोपियों के कब्जे से 1,900 कैसिनो क्वाइंस, 89,000 रुपये नकद, 12 मोबाइल फ़ोन और एक वाहन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी ली जा रही है।

पूछताछ में दिल्ली के रहने वाले आरोपियों ने बताया कि उन्हें कैसिनो में जुआ खेलने का शौक है जिसके लिये वे अलग- अलग राज्यों में जाते रहते हैं। वे सभी गुप्ता तथा देहरादून निवासी अन्य लोगों के संपर्क में थे जिनके साथ मिलकर उन्होंने देहरादून आकर कैसिनो में जुआ खेलने की योजना बनायी थी।

See also  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

उन्होंने बताया कि आरोपी अपने पास ज्यादा नकदी नहीं रखते हैं और किसी एक व्यक्ति के कहने पर ही रुपयों के लेन-देन की बात हो जाती है। उन्होंने बताया कि जीतने वाले व्यक्ति को रुपये देने की जिम्मेदारी एक विशेष व्यक्ति की ही होती है।

गुप्ता व देहरादून निवासी अन्य व्यक्तियों ने भी पूछताछ में यही बताया कि दिल्ली से आये व्यक्ति उनके दोस्त हैं जिन्हें उन्होंने पहली बार देहरादून बुलाया था।

गुप्ता के अलावा अन्य गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी निखिल जाटव, दिल्ली के कीर्तिनगर के रहने वाले गौरव मग्गो, दिल्ली के अशोक नगर के रहने वाले हिमांशु अरोड़ा, देहरादून शहर के प्रेमनगर के रहने वाले उमेश रावत (42), देहरादून जिले के विकासनगर के रहने वाले चन्द्रशेखर (32), देहरादून जिले के त्यूणी के जतिन राणा, मनोहर सिंह चौहान और चरण सिंह चौहान, उत्तरकाशी के पुरोला के रहने वाले विनोद, देहरादून शहर के गांधी रोड के निवासी जीवन शर्मा और नेपाल के महाकाली जिले के रहने वाले केशव उर्फ बबलू सिंह धामी के रूप में हुई है।

पूछताछ में एक अन्य आरोपी विक्रम शाह का नाम सामने आया है लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं था।

भाषा

दीप्ति, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles