26 C
Los Angeles
Thursday, September 4, 2025

स्कूल में बैठने को लेकर बहस होने के बाद कोचिंग सेंटर में एक छात्र को सहपाठियों ने पीट-पीटकर मार डाला

Newsस्कूल में बैठने को लेकर बहस होने के बाद कोचिंग सेंटर में एक छात्र को सहपाठियों ने पीट-पीटकर मार डाला

नासिक, तीन अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में नासिक के एक स्कूल में बैठने की व्यवस्था को लेकर झगड़ा होने के बाद एक कोचिंग सेंटर में दसवीं कक्षा के 16 वर्षीय एक छात्र को उसके दो सहपाठियों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सातपुर में शनिवार देर रात अशोक नगर के यशराज तुकाराम गंगुर्दे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ 31 जुलाई को गंगुर्दे का अपने सहपाठियों के साथ स्कूल में बैठने की व्यवस्था को लेकर झगड़ा हुआ था। हालांकि, मामला उसी समय सुलझ गया था। लेकिन जब वह कल रात हायर गार्डन के पास अपने कोचिंग सेंटर में इन सहपाठियों से मिला, तो मामला फिर से भड़क गया और बहस शुरू हो गई।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘गंगुर्दे को उसके दो नाबालिग सहपाठियों ने लात-घूंसों से पीटा। वह बेहोश हो गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। घटना में कथित तौर पर शामिल दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles