22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 13.8 करोड़ रुपये जुटाए

Newsपार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 13.8 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) विद्युत उपकरण विनिर्माता पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग ने रविवार को कहा कि उसने चार अगस्त को पेश होने जा रहे अपने 49.72 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के खुलने से पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 13.8 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कैप्री ग्लोबल कैपिटल, बीकन स्टोन कैपिटल और इंडियामैक्स इन्वेस्टमेंट फंड उन निवेशकों में शामिल हैं जिन्होंने एंकर निवेशक दौर में भाग लिया।

कंपनी ने आईपीओ का मूल्य दायरा 160-170 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ चार अगस्त को पूंजी बाजार में आएगा और छह अगस्त को बंद होगा। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई के मंच इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे।

यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से 49.72 करोड़ रुपये मूल्य के 29.25 लाख शेयरों का एक नया निर्गम है। कंपनी ने आईपीओ-पूर्व नियोजन के माध्यम से 12 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा अनुराग

अनुराग

See also  ब्रेंट क्रूड 7% उछला, निवेशकों ने जोखिम से किनारा किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles