29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

ओडिशा में लापता नाबालिग लड़की का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला

Newsओडिशा में लापता नाबालिग लड़की का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला

राउरकेला, तीन अगस्त (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में पिछले शुक्रवार से लापता एक नाबालिग लड़की का शव रविवार सुबह उसके घर के पास जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना जिले के तलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुलकीडीही गांव में घटी।

पुलिस के अनुसार, लड़की शुक्रवार को गाय और बकरियां चराने जंगल गई थी।

पुलिस ने बताया कि जब वह दोपहर में घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने इलाके में उसकी तलाश की और जब वह नहीं मिली तो पुलिस को मामले की सूचना दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार सुबह खोजी कुत्तों की मदद से लड़की की तलाश शुरू की और उसका शव पास के जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला।

उन्होंने बताया कि स्थानीय युवकों ने मृतक लड़की को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति से बात करते देखा था। वहां एक अन्य स्थानीय व्यक्ति भी मौजूद था।

पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पता चला है कि लड़की सोशल मीडिया के जरिए हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के संपर्क में आई थी।

सुंदरगढ़ के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) निर्मल मिश्रा ने कहा, ‘हमें अभी कुछ सुराग मिले हैं और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। लड़की की मौत के पीछे का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।’

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत

See also  राजस्थान के पुलिस महानिदेशक व अन्य पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles