बेंगलुरु में 20 वर्षीय युवती से बलात्कार के आरोप में पीजी मालिक गिरफ्तार

0
17

बेंगलुरु, तीन अगस्त (भाषा) बेंगलुरु में पेइंग गेस्ट आवास चलाने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति को 20 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अशरफ के रूप में हुई है और वह केरल का रहने वाला है। उसने पीड़िता से दोस्ती की थी जो महज 10 दिन पहले ही पीजी में रहने आई थी।

पीड़िता केरल की एक छात्रा है और अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि शुक्रवार की मध्य रात्रि के आसपास अशरफ उसे अपनी कार में शहर के उत्तरी बाहरी इलाके में एक सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

उसने दावा किया कि इसके बाद आरोपी ने उसे घटना का खुलासा न करने की धमकी दी और उसे वापस पीजी में छोड़ दिया।

सोलादेवनहल्ली थाने की पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार) और 137 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

See also  बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सरकार से नौ अहम सवालों पर जवाब मांगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here