हैदराबाद, तीन अगस्त (भाषा) टेलीविजन रियलिटी शो में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने वाले एक कोरियोग्राफर को अपनी नाबालिग सौतेली बेटी के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।
पुलिस ने बताया कि लड़की की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी (महिला के दूसरे पति) ने कई बार उसकी बेटी को अनुचित तरीके से छुआ।
शिकायत के आधार पर, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गच्चीबावली पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया, जिसमें यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोप भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को हाल ही में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा अमित प्रशांत
प्रशांत