31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

ओडिशा में जादू-टोना करने के संदेह में व्यक्ति की हत्या

Newsओडिशा में जादू-टोना करने के संदेह में व्यक्ति की हत्या

ब्रह्मपुर (ओेडिशा), तीन अगस्त (भाषा) ओडिशा के गजपति जिले में जादू-टोना करने के संदेह में लोगों के एक समूह ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसका निजी अंग काट दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात जिले के मोहना थाना क्षेत्र के मालासपदार गांव में हुई।

ग्रामीणों ने कथित तौर पर उस व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी, उसका निजी अंग काट दिया और शव को पास के हरभांगी बांध में फेंक दिया। पुलिस ने रविवार सुबह जलाशय से शव बरामद किया।

उपसंभागीय पुलिस अधिकारी सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस ने 14 ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

ग्रामीणों को संदेह है कि लगभग दो सप्ताह पहले एक अधेड़ महिला की मौत उस व्यक्ति के काले जादू के कारण हुई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के डर से, गोपाल नामक व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के साथ गंजाम जिले में अपने ससुराल चला गया और अपनी एक रिश्तेदार से अपने मवेशियों और बकरियों की देखभाल करने के लिए कह गया।

उन्होंने बताया कि शनिवार को गोपाल अपने पालतू मवेशियों को लेने गांव लौटा था, तभी उसका अपहरण कर लिया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles