27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

उत्तराखंड: उधमसिंह नगर में बारिश से हुए जलभराव में डूबने से बच्चे की मौत

Newsउत्तराखंड: उधमसिंह नगर में बारिश से हुए जलभराव में डूबने से बच्चे की मौत

देहरादून, तीन अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को भी कई स्थानों पर बारिश जारी रही और उधमसिंह नगर जिले में बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उधमसिंह नगर जिले के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया कि बाजपुर तहसील के खमरिया गांव मे बारिश से हुए जलभराव में 11 वर्षीय यश सिंह की डूबने से मौत हो गयी जिसका शव बरामद कर लिया गया है।

नेगी ने बताया कि बालक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दे दिया गया है।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि बाजपुर में ही लेवड़ा नदी तथा उससे निकलने वाली नहरों के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी और रामपुर-नैनीताल मुख्य मार्ग पर स्थित यादव होटल के पीछे इन्द्रा कॉलोनी तथा आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया।

उन्होंने बताया कि इन इलाकों के 1000 से 1200 लोग प्रभावित हुए हैं जिनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि शाम पौने पांच बजे नैनीताल में हल्द्वानी रोड पर भुजियाघाट के पास स्थित बरसाती नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसमें अरूण लाल और अभिजीत तिवारी नाम के दो व्यक्ति बह गए।

हालांकि, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

उधर, मौसम केंद्र देहरादून ने नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में सोमवार और मंगलवार को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘आरेंज अलर्ट’ तथा उधमसिंह नगर, देहरादून और पौड़ी में मंगलवार को बारिश का ‘आरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

See also  खबर महाराष्ट्र आव्हाड पडलकर तीन

बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं ।

भाषा दीप्ति खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles