23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

चिली में तांबे की खदान में फंसे पांच खनिकों में से चार के शव बरामद

Newsचिली में तांबे की खदान में फंसे पांच खनिकों में से चार के शव बरामद

बोगोटा, तीन अगस्त (एपी) चिली में तांबे की एक खदान का एक हिस्सा ढहने के बाद उसमें तीन दिन से फंसे पांच खनिकों में से चार के शव बचाव दल ने बरामद कर लिए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खदान ‘एल टेनिएंटे’ के निदेशक एंड्रेस म्यूजिक ने बताया कि राजधानी सैंटियागो से लगभग 100 किलोमीटर स्थित ‘एल टेनिएंटे’ खदान के बचावकर्मी अब भी पांचवें खनिक की तलाश कर रहे हैं, जिसकी पहचान मोइसेस पावेज के रूप में हुई है।

जीपीएस उपकरणों की मदद से फंसे हुए खनिकों का पता लगा लिया गया, लेकिन बचावकर्मियों को उन तक पहुंचने के लिए दर्जनों मीटर गहराई तक चट्टानें खोदनी पड़ीं।

दरअसल इस इलाके में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और उसके बाद खदान के चारों ओर की चट्टानें ढह गईं और इसी क्रम में खदान का एक हिस्सा भी ढह गया था।

यह खदान चिली में तांबे की सबसे बड़ी खदानों में से एक है।

अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह प्राकृतिक रूप से आया भूकंप था या यह एल टेनिएंटे में खनन गतिविधि के कारण भूकंप आया। चिली के अभियोजकों ने यह पता लगाने के लिए एक आपराधिक जांच शुरू की है कि किसी तरह के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया गया था या नहीं।

चिली की ‘नेशनल कॉपर कॉर्पोरेशन’ ने कहा कि नौ अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं।

एपी संतोष नोमान

नोमान

नोमान

See also  कांग्रेस ने सरिस्का अभयारण्य की सीमा 'पुनः निर्धारित' करने की योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles